How to Increase Typing Speed above 65 wpm
हेल्लो दोस्तों आखिर डेली 3-4 घन्टे online typing practice या फिर Off line Typing Practice करने के बाद भी आपकी Typing speed क्यों नही improve होती है क्या अपने कभी इस बारे में सोचा है? तो दोस्तों मै टाइपिंग ट्रेनर सुमित आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की वो कौन-कौन से reasons है जिसकी वजह से आपकी Typing Speed Improve नही होती |
आपकी Typing speed improve न होने के पीछे निम्न्लिखित कारण हो सकते है:-
Check Your Finger Position & Distance:-
70 to 80 % मैंने देखा है टाइपिंग स्पीड increase न होने के पीछे यह कारण सबसे ज्यादा होता है, हम यहाँ पर आपको ये नही कह रहे की आप गलत फिंगर से गलत key को दबाते हो बल्कि आपकी fingers जिस proper angel में होनी चाहिए हम उसकी बात कर रहे है जी हाँ, देखिये अक्सर beginner क्या करते है काफी उपर से सभी keys को दबाते है जिससे keys को press होने में तो समय लगता ही है उसके साथ-साथ गलतिया भी बहुत ज्यादा होती है क्योंकि मान लो आपने R को press करना चाहा लेकिन आपसे R की जहग T press हो गया या फिर E press हो गया इतना ही नही या फिर RT, ER press हो गये तो उसके पीछे यही reasons होता है आपकी fingers ओर keys के बीच में बहुत ज्यादा अंतर है, अगर काफी ऊपर से आप किसी key को press करते हो तो जरुरी नही है की आपने जिस key को press करना चाहा वोही आपसे press होगी उसके पास वाली key भी press हो सकती है|
Click The Button Below And Enroll In Best Online Typing Course
@ 499 Only.
@ 499 Only.
Wrist Distance:-
Typing Speed improve न होने का दूसरा कारण ये भी है की आपकी कलाईयों की ओर keyboard के मध्य में धुरी (Distance), देखिये अक्सर new learner Typist देखा देखी में टाइपिंग practice करना शुरू कर देते है वो ये नही देखते की आपके सामने वाला बन्दा/बंदी का जो typing Practice करने का तरीका है क्या वो वाकई में बिल्कुल सही है? जो टाइपिस्ट कलाईयों जो उठा कर practice करते है उन्होंने जरुर टाइपिंग टाइपराइटर पर सीखी होगी, जबकि keyboard से टाइपिंग practice करते समय आपकी कलाईयों keyboard base से या टेबल के base से सटी होनी जरुरी होती है| ताकि आपकी fingers में ब्लड सर्कुलेशन ज्यादा न हो ओर आप लम्बे समय तक टाइपिंग practice बिना थके कर सको|
Way of Pressing a Key:-
आपकी Typing Speed अगर स्टक हो जाती है तो उसके पीछे ये भी एक जरुरी कारण हो सकता है कि आप keyboard keys को किस तरीके से press करते हो, क्योंकि मैने अक्सर देखा है कि टाइपिंग practice के दौरान learner keys पर बहुत ज्यादा force लगाते है जिससे keys को रिलीज़ होने में टाइम तो लगता ही है साथ में उससे डबल-डबल- characters टाइप होने कि सम्भावना भी बढ जाती है| व आपकी काफी एनर्जी भी महज कुछ ही words को type करने में लग जाती है ओर आप बेहतरीन व ज्यादा टाइम तक Typing Paragraphs type नही कर पाते हो|
Check your Character's/Words Intervals:-
Typing करते समय आपका हर एक शब्द एक proper इंटरवल के बाद आना बहुत जरुरी होता है, बहुत से बन्दे छोटे-छोटे शब्दों को तो एक दम से जल्दी से type कर देते है लेकिन जैसे ही Typing Paragraph में कोई एक बड़ा word आ जाता है तभी उनकी टाइपिंग स्पीड तुरंत drop हो जाती है| words चाहे paragraphs में बड़े हो या छोटे हो हर एक character proper interval के बाद type हो जाना चाहये| यानिकी एक proper रिध्म के साथ type करते रहना है बिना 1 sec भी रुके|
Accuracy is Your Golden Key:-
मैं मेरे स्टूडेंट्स को टाइपिंग सिखाने के पहले ही दिन से केवल ओर केवल उनका फोकस टाइपिंग Speed की बजाये Typing एक्यूरेसी पर लगाता हूँ| क्योंकि टाइपिंग की मास्टर key accuracy होती है अगर स्टार्टिंग से आपकी एक्यूरेसी अच्छी है तो आप आपकी टाइपिंग Speed को जितना मर्जी कुछ ही समय में बूस्ट कर सकते हो| अक्सर देखा गया है beginner उतने character’s type नही करते है जितने वो बैकस्पेस से कट कर देते हैं |
Don't tally every single words:-
Typing पेपर से type करते समय या फिर ऑनलाइन type करते समय भी learner बार-बार शब्दों का type हो रहे शब्दों से मिलान करते रहतें है जिससे वो अपना पूरा फोकस टाइपिंग Matter पर नही लगा पातें है जिससे बार बार उनको संदेह होता है कि कही कुछ गलती तो न हो गयी हो| अगर आपसे टाइपिंग के दौरान कोई mistake होगी तो आपको जरुर अहसास हो जायेगा की आपसे mistake हुई है आप बिना टैली किये भी उसको ठीक कर सकते हो, बार बार मॉनिटर में टैली करना कोई सलूशन नही है ये बिलकुल गलत हैबिट हो जाती है, कोशिश कीजिये गलतियाँ न हो अगर हो भी जाये तो उसे तुरंत दुर्रस्त किया जाये|