Hindi typing keyboard chart

हेल्लो दोस्तों अगर आप भी काफी दिनों से Hindi Typing सीखने के लिए कोशिश कर रहे है लेकिन अभी तक आपको नही पता की कौन से कीबोर्ड chart को follow किया जाये तो हम आपको इस पोस्ट में details के साथ बतायेंगे की government job के लिए किस Hindi Typing Chart को याद किया जाये तो जिसकी यह जानकारी आपको हिंदी टाइपिंग सिखने से पहले होनी बहौत ही जरुरी है तो चलिए जानते है-

Hindi typing chart mangal font photo

 

Which Hindi Keyboard layout/Chart use in Government exams-

आम तौर पर सरकारी नौकरियों के लिए हिंदी टाइपिंग टेस्ट Mangal Font या Kruti-Dev Font ( also DevLly010) से लिया जाता है| अब नवीनतम guidelines के अनुसार Mangal फॉण्ट को ज्यादा प्राथमिकता दिए जाने पर जोर दिया गया है क्योंकि ये एक यूनिकोड होता हे जो दुसरे कंप्यूटर या device में कॉपी करने पर भी same  बना रहता है |  फिर भी ज्यादातर  exam जो सरकार दवारा लिए जाते है अभी भी उनमे  KrutiDev Font का इस्तेमाल किया जा रहा है|

DevLys010 and Krutidev 010 इन दोनों फॉण्ट का keyboard Chart Same होता है अगर सरल शब्दों में कहा जाये तो अगर आपने  कृतिदेव फॉण्ट की टाइपिंग सिख ली है तो आपको ऑटोमेटिकली DevLys010 Font की भी आ गयी है |  जिसमे मुख्य राज्य सरकारे  Remington Hindi Typing Keyboard layout  का इस्तेमाल करती हैं|

अब यहाँ पर जो सबसे ज्यादा जरुरी बात है वो ये है कि आपको पहले निर्णय लेना है की Krutidev फॉण्ट से या फिर Mangal फॉण्ट इनमे से किस फॉण्ट के साथ आप सीखना चाहते हो? क्योंकि दोनों फॉण्ट का कीबोर्ड लेआउट एक दुसरे से बिलकुल अलग है यानिकी अगर आपने krutidev font से सिख लिया और फिर Mangal Font पर स्विच करने के बारे में सोचोगे तो confuse ही रह जाओगे|




SSC board की सलाह के अनुसार आपको Mangal Font से Typing सीखनी चाहिए अब Krutidev font व DevlLys पर नही| अगर पहले कृतिदेव फॉण्ट पर सीखी हुई है एसएससी उसका भी टेस्ट लेगी कृतिदेव फॉण्ट (Remington Keyboard Layout) पर ही|

एसएससी board के इस notification से आपकी प्रॉब्लम का सलूशन मिल जायेगा तो देखिये क्या हे एसएससी की Guidelines हिंदी टाइपिंग के बारे में SSC Hindi Typing Keyboard guidelines

Download SSC NOTIFICATION about Hindi Font

1. Inscript Keyboard Layout for Mangal font-

यहाँ निचे दिए गये inscript keyboard लेआउट का यूज़ आप mangal Font के लिए कर सकते है| सबसे पहले आपको हर एक key के upper mention सभी हिंदी characters को याद करना होगा उसके बाद प्रैक्टिस करते करते धीरे धीरे आपकी टाइपिंग स्पीड इमप्रोवे होना स्टार्ट हो जाएगी

inscript-keyboard-layout-for-hindi-mangal-font

  • Shortcode chart for Mangal font- 

मंगल फॉण्ट में आप बहुत सारे alt shortcode का यूज़ कर सकते है|

Download Hindi Mangal shortcode PDF 

2. Remington Keyboard Layout for Krutidev font-

यहाँ निचे दिए गये  keyboard लेआउट का यूज़ आप Krutidev फॉण्ट के लिए कर सकते है|

Ramington keyboard chart for krutidev font

  • Shortcode chart for Krutidev font- 

Krutidev Font में आप बहुत सारे alt shortcode का यूज़ कर सकते है|

Download Krutidev shortcode PDF

निष्कर्ष- आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। इस लेख का उद्देश्य आपको ज्यादा से ज्यादा latest जानकारी देना है तो अत: आज के समय में अगर आप Hindi Typing सीखना चाहते है तो आप Mangal Font का ही सीखे तो ज्यादा बहतर रहेगा क्योंकि सरकारी डिपार्टमेंट भी इसी के लिए प्रेरित कर रहे है और मंगल फॉण्ट पर exam लिए भी जा रहे है| उमीद है अपने hindi font keyboard chartshortcut key chart को download कर लिया होगा अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो हमे comment box में comment कर जरुर पूछे|


 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top